मुंबई । शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान से जुड़ी एक पोस्ट शनाया कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर की है, जिससे पता चलता है कि इन दोनों स्टारकिड्स के बीच का चाइल्डहुड से चला आ रहा फ्रेंडशिप का बॉन्ड आखिर कितना ज्यादा स्ट्रॉन्ग है। शनाया ने वाइट ट्यूब टॉप और मैचिंग कलर की स्कर्ट पहनकर फोटोज ऐंड डांस विडियो शेयर किया है। इसमें उनके मूव्ज देखने लायक हैं। खैर, बात करें लुक कि, तो वो भी टीजिंग इफेक्ट क्रिएट करता हुआ नजर आया।
इस विडियो और पिक्स को शेयर करते हुए शनाया ने कैप्शन भी लिखा था। इसमें उन्होंने खुद राज खोला कि विडियो में वह जो स्कर्ट पहनी नजर आ रही हैं, वह असल में किसी और की है। शनाया ने लिखा ‘सुहाना खान, अपनी स्कर्ट को मुझे चुराने देने के लिए तुम्हारा शुक्रिया। वेल इससे साफ था कि इस स्टारकिड ने अपनी ही बेस्टी के कपड़े पर हाथ साफ कर लिया है। सुहाना खान को खुद इस स्कर्ट को पहने देखा जा चुका है। उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई थी। इस फोटो में सुहाना स्कर्ट के साथ फ्लोरल प्रिंट का ब्राउन ब्लाउज पहनी दिखी थीं। इस टॉप में फ्रंट में नॉट डिजाइन थी और नेकलाइन डीप वी कट में थी, जिससे इस सिंपल कॉम्बिनेशन को भी बोल्ड ऐंड गॉरजस टच मिल रहा था। वैसे शाहरुख-गौरी की इस लाडली को स्कर्ट टॉप पहनना काफी पसंद है। उन्हें अक्सर इस सेट के अलग-अलग कॉम्बिनेशन्स में देखा जाता है। इनमें से ज्यादातर में वह अपनी कर्वी बॉडी को फ्लॉन्ट करती दिखती हैं। कुछ दिन पहले ही उन्होंने फर पैटर्न की मिनि स्कर्ट ऐंड क्रॉप टॉप में तस्वीरें शेयर की थीं। इनमें सुहाना काफी स्टनिंग नजर आ रही थीं। इस पिक में भी आप सुहाना खान को स्कर्ट-टॉप लुक को किसी हीरोइन की तरह कैरी करते देख सकते हैं। फोटो में उन्हें कॉलेज के फ्रेंड्स के साथ पोज देते देखा जा सकता है। सुहाना ने ब्लैक कलर की मिनी स्कर्ट पहनी थी और उसके साथ स्ट्रैप स्लीव्स ऐंड यू कट नेकलाइन का टॉप पहना था। यह लुक बोल्ड वाइब्स देता लग रहा था।
