नई दिल्ली । दूरसंचार क्षेत्र की निजी कंपनी वोडाफोन-आइडिया (वीआई) प्रीपेड के साथ पोस्टपेड यूजर्स पर भी खास ध्यान दे रही है। कंपनी अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए एक स्पेशल ऑफर लेकर आई है। ऑफर के तहत ग्राहकों को 399 रुपये वाले सबसे सस्ते पोस्टपेड प्लान के साथ 6 महीनों के लिए 150 जीबी मुफ्त डेटा दिया जा रहा है। कंपनी ने इसे एंटरटेनमेंट पोस्टपेड प्लान नाम रखा है। यह यूजर्स को किफायती दाम में मिलने वाले शानदार पोस्टपेड प्लान्स में से एक है। प्लान में आमतौर पर हर महीने 40 जीबी डेटा, सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, और रोज 100 एसएमएस मिलते हैं। हालांकि एक रिपोर्ट के मुताबिक, लिमिटेड टाइम ऑफर के तहत कंपनी फिलहाल इस प्लान के साथ 150जीबी अतिरिक्त डेटा ऑफर कर रही है। मुफ्त डेटा का इस्तेमाल 6 महीनों के भीतर करना होगा। प्लान के साथ यूं तो 200जीबी डेटा रोलओवर सुविधा मिलती है, लेकिन मुफ्त डेटा इस सुविधा में शामिल नहीं किया जाएगा। यानी आप 6 महीने के भीतर ही इस डेटा का इस्तेमाल कर पाएंगे।
बता दें कि कंपनी ने हाल ही में 598 रुपये और 699 रुपये वाले फैमिली पोस्टपेड की कीमत में बढ़ोतरी की है। वोडाफोन-आइडिया ने 598 रुपये के प्लान को 51 रुपये महंगा करते हुए 649 रुपये कर दिया है। इसी प्रकार 699 रुपये वाले प्लान कीमत 799 रुपये हो गई है। नए दाम सिर्फ चेन्नई, तमिलनाडु, कोलकाता, महाराष्ट्र और गोवा सर्किल्स में ही लागू होंगे। बता दें कि टेलिकाम कंपनी अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए समय-समय पर इस तरह के ऑफर लेकर आती है। खास बात यह है कि यूजर्स को यह डेटा कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट एमवायवीआई.इन से प्लान खरीदने पर दिया जाएगा।
