दक्षिण भारत के सुपरस्टार प्रभास इस समय कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं, जिसमें ‘आदिपुरुष’ सबसे बड़ा है। यह फिल्म रामायण पर आधारित है, जिसमें प्रभास श्री राम की भूमिका निभाएंगे जबकि सैफ अली खान रावण के रूप में नजर आएंगे। यह मेगा बजट फिल्म टी-सीरीज बना रहा है। ‘आदिपुरुष’ तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज की जाएगी। तन्हाजी फेम ओम राउत इसकी कमान संभालेंगे और बताया जा रहा है कि फिल्म के लिए हॉलीवुड से टेक्निकल टीम लाई गई है। फिल्म की कुछ स्टार कास्ट फाइनल होने का इंतजार है, जिसमें राम जी की मां कौशल्या भी हैं। ‘आदिपुरुष’ के लिए कौशल्या के रोल को लेकर बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी का नाम अब सामने आ रहा है।
हेमा से फिल्म के निर्माताओं ने इस रोल को लेकर चर्चा की है। हालांकि अभी यह चर्चा पाइपलाइन में ही है। हेमा मालिनी इतने बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने को लेकर उत्साहित हैं, लेकिन अभी बात फाइनल नहीं हुई है। इससे पहले हेमा मालिनी ने ‘गौतमी पुत्र सतकर्णी’ में बालकृष्ण की मां की भूमिका निभाई थी, जिसे उनके फैंस ने पसंद किया था। अब फैंस को उनके कौशल्या के रोल के लिए हां बोलने का इंतजार है।
