विशेष संवाददाता
नई दिल्ली । राजस्थान की एक महिला आईएएस के पति की कार से दिल्ली पुलिस ने चरस बरामद की है। इस मामले में जांच-पड़ताल के बाद खुलासा हुआ है कि यह आईएएस अधिकारी को फंसाने की साजिश थी।यह साजिश सीआईएसएफ के एक अधिकारी, एक वकील व एक अन्य व्यक्ति ने रची थी। दिल्ली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
दिल्ली पुलिस को बुधवार को शाम छह बजे एक खबर मिली थी कि एक गाड़ी में ड्रग्स रखी है। इसके बाद जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें अलग-अलग जगह करीब 550 ग्राम चरस छुपाकर रखी गई थी। इस पर पुलिस ने एक केस दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में पता चला कि यह गाड़ी राजस्थान की एक महिला आईएएस के पति की थी। इसके बाद तफ्तीश में सामने आया कि आईएएस के पति को ड्र्ग्स के झूठे केस में फंसाने के लिए यह साजिश रची गई। इसमें सीआईएसएफ के एक सीनियर कमांडेंट, एक वकील और अन्य शख्स की मिलीभगत थी।
इसके बाद पुलिस ने सीनियर कमांडेंट रंजन और उसके वकील दोस्त नीरज को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक यह दोनों अलीगढ़ के पास से ड्रग्स (चरस) लेकर आए थे और जानबूझकर एक गाड़ी में रख दिया। पर्सनल कारणों के चलते इन्हें फंसाने की कोशिश की गई। फिलहाल पुलिस ने उन दोनों को एनडीपीएस के केस में गिरफ्तार कर लिया है। उनसे पूछताछ जारी है।