विशेष प्रतिनिधि
नयी दिल्ली ।भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) द्वारा 76,000 करोड़ रुपए का कर्ज बट्टे खाते में डालने से जुड़ी खबर को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सवाल किया कि किसानों को जेल में डाला जा रहा है, लेकिन इनलोगों के लिए रेड कार्पेट बिछाकर कर्जमाफी की जा रही है। उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया कि कर्ज लेने वाले किसानों को जेल में डाला जा रहा है। अर्थव्यवस्था खस्ताहाल है, लोगों को नौकरी से निकाला जा रहा है। मुंबई में पीएमसी बैंक से जुड़े लोग चीख रहे हैं। सरकार को सोचना चाहिए कि वह किसके लिए रेड कार्पेट बिछाते हुए 76,000 करोड़ के कर्ज माफ कर रही है? कौन ले गया यह पैसा? एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 76,600 करोड़ के कर्ज को बट्टे खाते में डाल दिया है।