विशेष प्रतिनिधि
हैदराबाद । हैदराबाद के एयरपोर्ट पर स्वीडन के एक नागरिक ने जमकर हंगामा किया। विमान सेवा प्रदाता कंपनी इंडिगो के प्लेन के अंदर स्वीडिश नागरिक ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया। बाथरूम से बाहर आने से मना कर दिया। इसके बाद क्रू मेबर्सं ने इसकी जानकारी सुरक्षाकर्मियों को दी। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने नागरिक को निकालना चाहा तब उसने अपने सारे कपड़े उनके ऊपर फेंक दिए और वहीं पर निर्वस्त्र खड़ा रहा।
बाद में सुरक्षाकर्मियों ने उस हिरासत में लेकर जांच के लिए उस्मानिया हॉस्पिटल ले गए। यहां भी स्वीडन नागरिक ने जमकर बवाल कर निर्वस्त्र हालत में ही हॉस्पिटल से भागने की कोशिश की। स्वीडिश नागरिक ने गोवा से फ्लाइट ली थी और हैदराबाद के रास्ते उस दिल्ली जाना था। आरजीआई एयरपोर्ट के इंस्पेक्टर विजय कुमार ने कहा कि आरोपी को विमान के अंदर निर्वस्त्र पाया गया था। विजय कुमार ने कहा,सुबह 10.30 बजे जैसे ही विमान ने लैंड किया,वह वॉशरूम चला गया। जब करीब 30 मिनट बाद वह बाहर नहीं आया तब विमान के अंदर मौजूद स्टाफ ने उससे बाहर आने को बोला।कई बार कहने के बाद जब वह बाहर नहीं आया तब सुरक्षाकर्मियों को बुलाया गया। पुलिस को संदेह है कि स्वीडिश नागरिक का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। पुलिस उस हॉस्पिटल ले गई है। उसके खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए हैं।