विशेष संवाददाता
चमोली । उत्तराखंड के चमोली में रविवार दोपहर को एक दर्दनाक हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। बलाण-हिमानी मोटर मार्ग पर रविवार को एक मैक्स करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में करीब 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 05 गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। देर रात तक कई शवों को बरामद कर लिया गया था, जबकि सर्च ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि रविवार को बलाण से 15 लोग एक मैक्स में सवार होकर किसी की अंत्येष्टि में शामिल होने देवाल जा रहे थे। बलाण से कुछ दूर आगे पूर्वाह्न करीब 11.30 बजे वानड़ा के पास मैक्स अनियंत्रित होकर करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई।