विशेष प्रतिनिधि
नई दिल्ली । देश के सबसे चर्चित आईएनएक्स मीडिया मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की। याचिका में सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया कि दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले में इस टिप्पणी का क्या मतलब निकाला जाए कि पी. चिदंबरम के ‘फ्लाईट रिस्क’ नहीं है और ना ही उनके सबूतों से छेड़छाड़ करने की कोई संभावना है। हालांकि दिल्ली हाईकोर्ट ने चिदंबरम की जमानत याचिका खारिज कर दी थी कि वो गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट में पी चिदंबरम की जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होगी। पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।