विशेष प्रतिनिधि
सूरत । देश में सिल्क सिटी के नाम से मशहूर सूरत में सोमवार को टेक्सटाइल मार्किट में भीषण आग लग गई। हालांकि आग की इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं। आग लगने की खबर सुनते ही मार्केट में अफरातफरी मच गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। बताया जा रहा है कि एसी में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गई। जिसके बाद चारों ओर धुआं ही धुआं फैल गया। मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंच गई हैं। आग को बुझाने का काम जारी है।