विशेष संवाददाता
श्रीनगर । श्रीनगर में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली है।बताया जा रहा है कि एक संयुक्त ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार मिले हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिली जानकारी में बताया कि गांदरबल इलाके में पुलिस और सैन्य बलों ने एक संयुक्त अभियान चलाया गया था। जिसमें कुख्यात आंतकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी पकड़े गए। इनके कब्जे से एके-47 राइफलों के अलावा गोला-बारूद भी मिला है। वहीं, बताया गया कि कुछ समय पहले उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में भी सेना और पुलिस की एक संयुक्त कार्रवाई में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक बड़े मॉड्यूल को ध्वस्त किया गया था। कश्मीर में एजेंसियों से मिले इनपुट के बाद कार्रवाई करते हुए सेना और पुलिस ने बारामुला जिले में लश्कर से जुड़े 8 आतंकियों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद से इन आतंकियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है।