एक लीटर मे देगी माइलेज 35 किमी
नई दिल्ली। बजाज ऑटो ने फरवरी 2019 में क्यूट नाम से क्वाड्रिसाइकिल को बाजार में उतारने की योजना बनाई है। कंपनी इसके जरिए छोटी कार विनिर्माताओं से मुकाबला कर सकती है। छोटी कार के विकल्प वाली यह क्वाड्रिसाइकल बेहतर माइलेज (एक लीटर में 30 किलोमीटर से अधिक) देगी और इससे कार की तुलना में प्रदूषण भी कम होगा। रोड एंड ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री ने इस वाहन के निजी वाहन के तौर पर इस्तेमाल के लिए अधिसूचना जारी की है। क्वाड्रिसाइकल यूरोपियन व्हीकल कैटगरी है, जो चार पहिया माइक्रो कार के रूप में जानी जाती है, जिसका वजन, पावर और स्पीड की मैक्सिमम लिमिट है। बजाज ऑटो इस कैटेगिरी का फोर व्हीलर लॉन्च कर चुकी है और इसकी संभावित कीमत 1.28 लाख रुपए बताई है। बजाज ऑटो ने क्वाड्रिसाइकल कैटगरी की क्यूट कार को बजाज ऑटो ने 2012 के दिल्ली ऑटो शो में आरई 60 के नाम से पेश किया था। भारत में क्वाड्रिसाइकल को मंजूरी नहीं होने के कारण यह मार्केट में नहीं उतर सकी थी। जून 2018 में केंद्र सरकार ने क्वाड्रिसाइकल की अलग कैटगिरी की घोषणा की थी, अब सरकार ने इसे निजी वाहन के तौर पर इस्तेमाल संबंधी नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
