विशेष प्रतिनिधि
नई दिल्ली । देश की सर्वोच्च अदालत ने वीवीआईपी हेलीकाप्टर घोटाले में आरोपी गौतम खेतान के खिलाफ कार्रवाई से आयकर विभाग को रोकने का दिल्ली हाईकोर्ट का आदेश मंगलवार को निरस्त कर दिया। खेतान के खिलाफ अलग से काले धन का मामला दर्ज किया गया है। न्यायमूर्ति अरूण मिश्रा की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ ने हाईकोर्ट से कहा कि इस मामले में नये सिरे से फैसला किया जाये। हाईकोर्ट ने कहा था कि काला धन (अघोषित विदेशी आय और संपत्ति) और कर अधिरोपण कानून, 2016 को जुलाई 2015 से लागू नहीं किया जा सकता है। शीर्ष अदालत ने हाईकोर्ट के 16 मई के आदेश के खिलाफ केन्द्र की अपील पर यह निर्णय सुनाया। शीर्ष अदालत में सुनवाई के दौरान केन्द्र ने काला धन संबंधी कानून, 2015 के प्रावधानों का उल्लेख किया था और कहा था कि खैतान के खिलाफ कथित अपराध ‘सतत् अपराध’ है। न्यायालय ने इससे पहले हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी थी। हाईकोर्ट ने अपने अंतरिम आदेश में इस कानून को एक जुलाई, 2015 से प्रभावी करने संबंधी केन्द्र की अधिसूचना पर रोक लगा दी थी। खैतान 3600 करोड़ रुपए के अगस्टावेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकाप्टर घोटाला मामले के आरोपियों में शामिल है। खैतान ने काला धन कानून, 2015 के कई प्रावधानों की वैधता को चुनौती थी।