विशेष प्रतिनिधि
नई दिल्ली । सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने पश्चिमी सीमा और पूर्वी सीमा के साथ देश के अंदर तैनात जवानों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि जवानों ने जिस तरह कठिन चुनौतियों का सामना किया है उसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। सेना प्रमुख ने यह भी कहा कि जवानों ने बेहद सावधानी और जिम्मेदारी के साथ लाइन ऑफ कंट्रोल पर पाकिस्तान के बैट के कई एक्शन को और आतंकियों की घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर दिया।
सेना प्रमुख ने कहा कि एलओसी पर कठिन हालात के बावजूद जवानों और जूनियर ऑफिसर्स ने सरहद पर सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया है, जो बेहद गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों और सुरक्षा बलों के बीच तालमेल के चलते जांच मुकाम तक पहुच रहा है और दोषी लोगों को सजा मिल रही है।
आर्मी कमांडर्स कॉन्फ्रेंस में जम्मू-कश्मीर के हालात पर डिटेल रिपोर्ट पेश की गई। खासकर अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद उपजे हालात पर चर्चा की गई। इसके अलावा सीमा पार से आ रहे ड्रोन से किस तरह निपटा जाए, इस पर भी बात हुई।