वाशिंगटन । अमेरिका के लुधियाना में रहने वाले एक दंपत्ति को कूड़े के ढेर से लॉटरी टिकट मिला। इस लाटरी टिकट पर 1.8 मिलियन डॉलर भारतीय मुद्रा में 12 करोड़ 68 लाख का इनाम निकला। टैक्स कटने के बाद इस दंपत्ति को भारतीय मुद्रा में लगभग 9 करोड़ रुपए मिलेंगे।
हैरोल्ड और टीना नामक दंपत्ति ने 6 जून 2018 को लाटरी का टिकट खरीदा था। टिकट रख कर यह भूल गए थे। जब वह कूड़ा साफ कर रहे थे, उसमें से लॉटरी टिकट मिला। जब उन्होंने लॉटरी टिकट के नंबर वेबसाइट पर जाकर देखा, तो उस लाटरी पर 1.8 मिलियन डालर का इनाम निकला था। नियमों के अनुसार 180 दिन के अंदर दावा किया जा सकता है। किस्मत से 180 दिन पूरे नहीं हुए थे और इन्हें इनाम भी मिल गया।
