विशेष प्रतिनिधि
मुंबई । पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक के मंगलवार को दो खाताधारकों की मौत होने की खबर के बाद बुधवार को एक और मौत की खबर सामने आई है। एक महिला डॉक्टर योगिता बिजलानी ने नींद की अत्यधिक गोली खाकर आत्महत्या कर ली। वह मुंबई के अंधेरी स्थित वर्सोवा इलाके में रहती थी। पीएमसी बैंक में उनका 1 करोड़ रुपया जमा होने की बात सामने आ रही है। पिछले दो दिनों में ये तीसरी मौत है। दूसरी ओर, मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की विशेष जांच टीम ने बुधवार को पीएमसी बैंक के पूर्व निदेशक सुरजीत सिंह अरोड़ा से घोटाले के सिलसिले में पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया है। यह इस मामले में पांचवीं गिरफ्तारी है।