विशेष प्रतिनिधि
रोहतक । आगामी 21 अक्टूबर को होने वाले की सुरक्षा की जिम्मेदारी हरियाणा पुलिस के 50 हजार से ज्यादा जवान संभालेंगे। चुनाव के लिए हरियाणा पुलिस ने 57 हजार पुलिस जवानों की तैनाती की है। इसके अलावा हिमाचल, दिल्ली और राजस्थान के 5000 होमगार्ड के जवान भी हरियाणा विधानसभा चुनाव में तैनात रहेंगे। हरियाणा पुलिस के एडीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) नवदीप विर्क का कहना है कि मतदान के लिए सेंटर पैरामिलिट्री रिजर्व फोर्स की 130 कंपनियां भी हरियाणा में मंगवाई गई हैं। संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की जाएगी। इसके इलावा इन बूथों पर पर अतिरिक्त सीआरपीएफ फोर्स, वेब कास्टिंग, माईक्रो आब्जर्बर और वीडियोग्राफी भी की जाएगी।
चौकसी के लिए फ़िलहाल फ्लाइंग स्क्वॉयड टीमें भी चैकिंग कर रही हैं और जहां सूचना मिलती है वहां छापेमारी भी की जा रही है। चुनावों में अभी तक करीब 300 अवैध हथियार भी पकड़े जा चुके हैं।