-जूनियर वकीलों को हर महीने मिलेंगे 5 हजार
विशेष प्रतिनिधि
हैदराबाद । प्रदेश की जगन सरकार ने बुनकरों और वकीलों को आर्थिक मदद देने का निर्णय लिया है। बुनकरों को हर साल 24 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे। वाईएसआर नेतन्ना नेस्ताम योजना के तहत बुनकरों को यह मदद 21 दिसंबर से दी जाएगी। वहीं राज्य के जूनियर वकीलों को हर महीने 5 हजार रुपया दिया जाएगा। साथ ही मछुआरों को भी आर्थिक मदद दी जाएगी। मछुआरों को हर साल 10 हजार रुपया दिया जाएगा। मछुआरों को यह वित्तीय मदद उन महीनों में दी जाएगी, जब मछली पकड़ने पर रोक होती है। साथ ही जगन सरकार ने गरीबों के लिए 25 लाख मकान बनाने का फैसला भी किया है। सरकार का लक्ष्य है कि अगले साल उगादि त्यौहार से गरीबों में मकान बांटने की प्रक्रिया शुरू हो जाए। इससे पहले सीएम जगन मोहन रेड्डी ने ऑटो और टैक्सी चालकों को 10 हजार रुपया, किसानों को 13500 रुपये और बच्चों को स्कूल भेजने वाली मांओं को 15 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने का फैसला किया था।