विशेष संवाददाता
लखनऊ । उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में माफिया मुख्तार अंसारी के घर छापे में पुलिस ने बड़ी संख्या में हथियार बरामद किये हैं। इनमें कई तरह के देशी विदेश असलहे, पिस्टल, मैगजीने व 4431 कारतूस शामिल हैं।
इन हथियारों में इटली से आयातित ब्रेटा डबल बैरल गन, स्लोवेनिया से आयातित सिंगल बैरल ब्रेटा गन, मैगनम राइफल गन, ब्रेटा डबल बैरल गन, रुगर रिवॉल्वर, स्लाइर पिस्टल, कई मैगजीन और 4431 कारतूस बरामद किए गए हैं। ये सभी हथियार अब्बास अंसारी के पुत्र मुख्तार अंसार के आवास से पुलिस को मिले हैं।