अलीगढ़। अमुवि में आए दिन किसी न किसी बात को लेकर हंगामा, प्रदर्शन होने लगे हैं। शनिवार को परीक्षा की डेट को लेकर छात्र बाहर आ गए। जमकर हंगामा किया और जाम लगा दिया, जिन्हें एएमयू प्रशासन समझाने में लगा है। जाम एएमयू कैंपस में मेडिकल रोड के सामने पॉलीटेक्निक छात्रों ने लगाया है। इससे मेडिकल कॉलेज जाने वाले लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
कोर्स पूरा हुए बगैर ही परीक्षा का विरोध
छात्रों का कहना है कि एएमयू प्रशासन छात्रों के हितों पर ध्यान नहप दे रहा है। यही वजह है कि कोर्स पूरा हुआ नहप है और परीक्षा की डेट घोषित कर दी गई है। परीक्षा पांच दिसंबर से होनी हैं। इसके चलते छात्र परेशान हैं। सुबह से ही छात्रों में परीक्षा की डेट को लेकर नाराजगी थी। दोपहर सभी छात्र एएमयू कैंपस में एकत्रित हुए और नारेबाजी करते हुए मेडिकल रोड पर आ गए और जाम लगा दिया।
प्रोक्टोरियल टीम से नोंकझोंक
जाम की सूचना पर प्रोक्टोरियल टीम मौके पर पहुंच गई और छात्रों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे परीक्षा की डेट बदलवाने की मांग पर अड़े रहे। इस दौरान छात्रों की प्रोक्टोरियल टीम से नोंकझोंक भी हुई।