विशेष संवाददाता
जम्मू । केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के शासन में जम्मू-कश्मीर को सही मायने में स्व-शासन और स्वायत्तता मिलेगी। सिंह ने यहां प्रखंड विकास परिषद (बीडीसी) के चुनाव में भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह कहा। मंत्री ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए यह समझना महत्वपूर्ण है और दूसरों को भी समझाना चाहिये कि आजादी के बाद राज्य में पहली बार त्रिस्तरीय जमीनी लोकतंत्र की अवधारणा पेश की गई है, जिसमें पंचायत, बीडीसी और जिला परिषद शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार केंद्रीय अनुदान स्थानीय निकायों को सीधे पहुंचना शुरू हुआ है।