विशेष प्रतिनिधि
लखनऊ । उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के मुख्य आरोपी अशफाक और मोइनुद्दीन को गुजरात एटीएस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को गुजरात-राजस्थान बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले गुजरात के तीन साजिशकर्ताओं को लखनऊ कोर्ट में पेश किया गया। इसके बाद तीनों 4 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिए गए।
डीआईजी एटीएस गुजरात हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में एसपी बीपी रोजिया, एसीपी बीएस चावड़ा और अन्य अधिकारियों ने कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में वॉन्टेड आरोपियों अशफाकहुसैन जाकिरहुसैन शेख (34) और मोइनुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया। हत्या का आरोपी अशफाक सूरत के लिंबायत स्थित ग्रीन व्यू अपार्टमेंट का रहने वाला है जबकि मोइनुद्दीन खुर्शीद पठान उमारवाड़ा स्थित लो कास्ट कॉलोनी, सूरत का रहने वाला है। बता दें कि अशफाक पेशे से मेडिकल रीप्रजेंटेटिव और मोइनुद्दीन फूड डिलिवरी बॉय का काम करता था।