नई दिल्ली। नई दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर शुभारंभ के बाद से ही हादसों का दौर शुरु हो गया है, इसी कड़ी में शनिवार को एक ओर हादसा हो गया। जिसमें एक शख्स की मौत हो गई। सुबह करीब 8.20 बजे पुलिस को फोन पर यह जानकारी दी गई कि सिग्नेचर ब्रिज पर हादसा हो गया है। जानकारी के मुताबिक दो बाइक सवार शंकर (24) और दीपक (17) नांगलोई की तरफ से आ रहे थे कि तभी उनकी बाइक का एक्सिडेंट हो गया। दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां शंकर की मौत हो गई। वहीं दीपक के घुटने में चोट लगी है। शंकर सेल्समैन की नौकरी करता था और अविवाहित था। बताया जा रहा है कि बाइक स्किड होने की वजह से यह हादसा हुआ। जिस समय यह हादसा हुआ दोनों ने हेलमेट पहना हुआ था लेकिन हादसे के बाद शंकर का हेलमेट उतरकर गिर गया और उसका सिर डिवाइडर से टकरा गया, जिसके चलते उस गंभीर चोट आई और बाद में मौत हो गई।
सिग्नेचर ब्रिज पर हो रहे इन हादसों पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चिंता जताते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि सिग्नेचर ब्रिज दिल्ली की शान है और यहां हो रहे हादसों से मैं चिंतित हूं। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से यह अपील की है कि वो सेल्फी लेते वक्त सावधानी बरतें और यहां तेज गति से वाहन ना चलाएं। आपकी जिंदगी देश और आपके परिवार के लिए बेहद कीमती है। इसके पूर्व शुक्रवार को सिग्नेचर ब्रिज पर बड़ा हादसा हो गया था। यहां सेल्फी ले रहे दो युवकों की पुल से नीचे गिरकर मौत हो गई थी।
