विशेष संवाददाता
नई दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली में अनियमित कॉलोनियों में रहने वालों सैकड़ों लोगों के लिए राहत की बड़ी खबर है। मोदी कैबिनेट ने बुधवार को ऐसी कॉलोनियों को नियमित करने का फैसला किया है। उल्लेखनीय है कि इसी तरह दिल्ली की आप सरकार ने दिल्ली की सड़कों की सूरत बदलने और दिल्ली को जाम मुक्त बनाने के लिए बड़ी योजना तैयार की है। मंगलवार को दिल्ली सरकार ने दावा करते हुए कहा कि इस योजना से जहां ट्रैफिक समस्या खत्म होगी वहीं रोड एक्सीडेंट भी खत्म हो जाएंगे। इस योजना के बारे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली की सड़कों को पूरी तरह से रि-डिज़ाइन किया जाएगा, हमारी कोशिश है कि दिल्ली की सड़कों को विश्व-स्तरीय का बनाया जाए। केजरीवाल ने दावा किया कि इसके बाद ये सड़कें यूरोप की सड़कों जैसी दिखेगी। केजरीवाल ने कहा,अभी ट्रायल बेसिस पर हम 9 सड़कों को रि-डिज़ाइन कर रहे हैं, जो लगभग 45 कि.मी. की होंगी। इससे ट्रैफिक की समस्या खत्म होगी और हम उम्मीद करते हैं कि इससे एक्सीडेंट भी खत्म हो जाएं। केजरीवाल ने कहा, ‘इन सड़कों के ऊपर बॉटल नेक्स को हटाया जाएगा। जितना भी स्पेस उपल्ब्ध होगा उसका ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किया जाएगा। फुटपाथ काफी चौड़े बनाए जाएंगे, सारे फुटफाथ को भी रिडिजाइन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऑटो और ई-रिक्शा के लिए अलग से जगह छोड़ी जाएगी। नाली, नालों को रिडिजाइन किया जाएगा। स्ट्रीट फर्नीचर लगाए जाएंगे, सड़कों पर लैंप लगाए जाएंगे। इसके साथ ही सड़कों पर पेड़ लगाए जाएंगे।