– बसपा प्रदेश अध्यक्ष को किया पार्टी से निष्कासित
विशेष संवाददाता
मुंबई । महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) की भारी पराजय से बसपा सुप्रीमो मायावती बेहद नाखुश बताई जा रही है. उन्होंने महाराष्ट्र के बसपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश साखरे को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. मायावती के निर्देश पर प्रदेश प्रभारी अशोक सिद्धार्थ ने ये आदेश जारी किया है. दरअसल प्रदेश अध्यक्ष सुरेश साखरे पर कमजोर प्रत्याशी उतारने का आरोप लगा है. पत्र में लिखा गया है कि चुनाव प्रचार करने की बजाए आपने नागपुर उत्तर से विधानसभा का चुनाव पार्टी की इच्छा के विरुद्ध लड़ा और बुरी तरह पराजित हुए. इससे पार्टी को भारी क्षति हुई. इस संबंध में बसपा के पार्टी कार्यकर्ताओं में यह भी आम चर्चा है कि साखरे विपक्षी पार्टियों से मिले हुए थे. इसी कारण उन्होंने जनाधार वाली विधानसभा सीटों पर विपक्षी पार्टियों से मिलकर बसपा से कमजोर प्रत्याशियों को चुनाव में उतारा. इसी कारण बसपा के आम कार्यकर्ताओं में चुनाव के समय सुरेश साखरे के प्रति भारी असंतोष दिखाई दिया. बता दें बसपा ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार खड़े किए थे. लेकिन पार्टी को इस चुनाव में किसी सीट पर कामयाबी नहीं मिली है.