विशेष संवाददाता
मुंबई । गुरुवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित कर दिया गया. एक बार फिर भाजपा अपनी सहयोगी शिवसेना के साथ बहुमत का आंकड़ा पार कर सरकार बनाने वाली है. इस बीच भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने ट्विटर अकाउंट से महाराष्ट्र में आये चुनावी नतीजों के लिए ट्वीट किया है. जिसमें महाराष्ट्र के लिए उन्होंने लिखा कि भाजपा-शिवसेना गठबंधन में विश्वास प्रकट करने के लिए महाराष्ट्र की जनता का कोटि-कोटि अभिनंदन. मोदी जी के नेतृत्व में महाराष्ट्र सरकार निरंतर प्रदेश की प्रगति और जनता की सेवा के लिए समर्पित रहेगी. मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फडणवीस, श्री चंद्रकांत पाटिल व सभी कार्यकर्ताओं को बधाई.