विशेष संवाददाता
नई दिल्ली। शीर्ष कोर्ट ने देश की सभी मस्जिदों में मुस्लिम महिलाओं को प्रवेश देने के आग्रह संबंधी जनहित याचिका पर शुक्रवार को केंद्र सरकार से जवाब मांगा। रंजन गोगोई और एसए बोबडे और एसए नजीर की पीठ ने मस्जिदों में महिलाओं को प्रवेश देने का आग्रह करने वाली याचिका पर केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय को नोटिस जारी किया। यह यास्मीन जुबैर ने दायर की है जिसमें सरकारी अधिकारियों और वक्फ बोर्ड जैसे मुस्लिम निकायों को मस्जिदों में महिलाओं को प्रवेश की अनुमति देने का निर्देश देने का आग्रह किया गया है। यह आग्रह इस आधार पर किया है कि प्रवेश रोकना कई मौलिक अधिकारों का हनन है।