विशेष प्रतिनिधि
बेंगलुरु । कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में पुलिस ने अवैध प्रवासियों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर 30 बांग्लादेशी नागिरकों को गिरफ्तार किया है। ये बांग्लादेशी नागरिक बिना वैध कागजातों के काफी दिनों से बेंगलुरु में रह रहे थे। कुछ दिन पहले ऐसी ही कार्रवाई यूपी पुलिस ने लखनऊ में की थी। एक अभियान के तहत पुलिस ने बस्तियों में छापेमारी की और झुग्गी-झोपड़ियों में रह रहे लोगों से वोटर आईडी, पैनकार्ड, आधार कार्ड सहित तमाम दस्तावेजों के जरिए जांच और पूछताछ की गई।