विशेष संवाददाता
जम्मू । पाकिस्तान ने एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू और कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों में गोलीबारी और मोर्टार शेलिंग की है। पाकिस्तान ने राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे इलाकों में कई राउंड फायरिंग की है। इसके अलावा पाक की ओर से मोर्टार भी दागे गए हैं। इसके जवाब में भारतीय सेना ने भी कड़ी कार्रवाई की है। इससे साफ है कि पाक सेना अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है।