विशेष प्रतिनिधि
नई दिल्ली । यूरोपियन यूनियन (ईयू) सांसदों का एक दल जम्मू कश्मीर के हालात का जायजा लेने के लिए कश्मीर का दौरा किया। आर्टिकल-370 खत्म होने के बाद किसी विदेशी प्रतिनिधिमंडल का यह पहला जम्मू-कश्मीर दौरा है। 15 कॉर्प्स हेडक्वॉर्टर पर यूरोपीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक में ब्रीफिंग के दौरान सुरक्षाबलों ने उन्हें कश्मीर घाटी में आतंकवाद को बढ़ावा देने में पाकिस्तान की भूमिका की जानकारी दी।
सुरक्षाबलों ने यूरोपीय सांसदों को बताया कि पाकिस्तानी सेना सीमापार से आतंकवाद का निर्यात कर रहा है। यात्रा के दौरान सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने कश्मीर के सरपंचों-पंचों के एक दल से मुलाकात कर घाटी की वस्तुस्थिति जानने की कोशिश की। इसी दौरान पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर हमला कर दिया। हमला एक स्कूल में किया गया, जहां परीक्षाएं चल रही थीं।
स्कूल में सीआरपीएफ और पुलिस सुरक्षा के लिए तैनात थे। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के द्रबगाम में सेना के एक गश्ती दल पर गोलीबारी की। उन्होंने कहा कि जवाब में सुरक्षा बलों ने भी आतंकवादियों पर गोलीबारी की। अधिकारी ने कहा कि गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।