विशेष प्रतिनिधि
नई दिल्ली । जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा के दौरान आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता आतिशी और सुप्रीम कोर्ट की वकील करुणा नंदी समेत विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही पांच भारतीय महिलाओं से मुलाकात की। आतिशी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया जिसमें मर्केल अन्य महिलाओं के साथ खड़ी नजर आ रही हैं। मर्केल ‘यॉर स्टोरी’ की संस्थापक श्रद्धा शर्मा, ब्रुकिंग्स इंडिया की अनुसंधान निदेशक शामिका रवि और नताशा जरीन से भी मिलीं। राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शिक्षा की स्थिति सुधारने में बड़ी भूमिका निभाने वाली आतिशी ने बताया कि बैठक में मर्केल ने भारत में महिलाएं जिन चुनौतियों का सामना कर रही हैं, उस पर चर्चा की। नंदी ने बताया कि जर्मन चांसलर मर्केल से अपने-अपने क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली चार महिलाओं के साथ नाश्ते पर मुलाकात की। मर्केल ने शरणार्थियों के लिए किए गए काम और उनकी साहसिक राजनीति की सराहना की। शर्मा ने ट्वीट कर कहा यह एक प्रेरणादायक बैठक थी। मेरे एक सवाल के जवाब में मर्केल ने कहा बचपन से मैंने दुनिया में सकारात्मकता देखनी चाही है।