– होटल में शिफ्ट हो सकते हैं सभी विधायक
विशेष प्रतिनिधि
मुंबई । महाराष्ट्र में सियासी संग्राम के बीच अब शिवसेना को अपने विधायकों के टूटने का अंदेशा होने लगा है. सूत्रों की मानें तो किसी भी वक्त शिवसेना के सभी ५६ विधायकों को फाइव स्टार होटल में शिफ्ट किया जा सकता है. बता दें कि शिवसेना मुख्यमंत्री पद तथा ५०/५० के फार्मूले पर अड़ी हुई है जिसके चलते अबतक राज्य में नई सत्ता का गठन नहीं हो पाया है. अंदरखाने खबर ये भी है कि भाजपा की ओर से शिवसेना के विधायकों को प्रलोभन और दवाब डालकर उन्हें अपने पक्ष में करने की हर संभव कोशिश की जा रही है. इसकी भनक शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को मिल चुकी है. इससे पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी ये दावा कर चुके हैं कि शिवसेना के २५ विधायक उनके संपर्क में है. इन्हीं सब कारणों से अब शिवसेना को अपने विधायकों के टूटने का डर सता रहा है और पार्टी अपने सभी विधायकों को फाइव स्टार होटल में शिफ्ट करने की सोच रही है. इससे पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि हमने महाराष्ट्र के राज्यपाल से मुलाकात की. अगर बीजेपी नेता राज्यपाल से सरकार बनाने को लेकर मुलाकात करते हैं तो उन्हें सरकार बनानी चाहिए क्योंकि वही सबसे बड़ी पार्टी है. हम भी यही कह रहे हैं. लेकिन उन्हें बहुमत साबित करना चाहिए.