विशेष प्रतिनिधि
रोहतक । हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सबसे छोटे भाई धर्मेंद्र हुड्डा का गुरुवार रात निधन हो गया। वे 69 वर्ष के थे। पिछले कुछ वक्त से धर्मेंद्र हुड्डा लंबे समय से गंभीर बीमारी से पीड़ित चल रहे थे। कुछ दिन पहले ही उन्हें पीजीआईएमएस में भर्ती करवाया गया था। यहां पर इनका इलाज चल रहा था। इसी बीच गुरुवार रात 10 बजे अचानक इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. धर्मेंद्र सिंह हुड्डा के निधन की सूचना मिलते ही पूर्व सीएम भूपेंद्र सहित हुड्डा परिवार के सभी सदस्य अस्पताल पहुंच गए। इसके बाद डी-पार्क स्थित आवास पर कई दलों के नेताओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आना शुरू हो गया। उनका अंतिम संस्कार शीला बाईपास स्थित रामबाग आश्रम में होगा।