विशेष प्रतिनिधि
मुंबई । मुंबई पुलिस ने अयोध्या मामले पर आने वाले फैसले से पहले फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की पहचान संजय रमेश्वर शर्मा के रूप में की गई है। पुलिस की जांच में पता चला है कि शर्मा ने शुक्रवार की शाम अपने फेसबुक पोस्ट पर अयोध्या मामले पर आने वाले फैसले को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। आरोपी ने लिखा था कि हम फैसला आने के बाद एक बार फिर दीवाली मनाएंगे। पुलिस ने संजय के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।