विशेष संवाददाता
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने आर्थिक मंदी को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. ओवैसी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए शनिवार को ट्वीट कर कहा कि बीजेपी की फ्लिप-फ्लॉप पॉलिसी है, जिसका फायदा बड़े कारोबारियों के अलावा किसी को नहीं हो रहा है.असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट में लिखा, अर्थव्यवस्था में मंदी से निपटने की बजाए सरकार एक फ्लिप-फ्लॉप नीति पर चल रही है, जो बड़े कारोबारों को छोड़कर किसी को भी लाभ नहीं देती है. बीजेपी सरकार को सिर्फ उस वक्त काम करते देखते हैं जब वो विभाजनकारी मुद्दों पर बात करती है.देखते हैं जब वो विभाजनकारी मुद्दों पर बात करती है.