विशेष प्रतिनिधि
अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर के विकास पर खास ध्यान दे रहे हैं. अयोध्या में भगवान राम की प्रस्तावित मूर्ति और क्षेत्र के विकास के लिए योगी सरकार ने 7 सदस्य एक्सपर्ट कमेटी बनाई है|
कमेटी अयोध्या में पर्यटन और विकास की संभावित परियोजनाएं को लेकर एक रोड मैप बनाएगी. इन योजनाओं के तहत भगवान राम की प्रतिमा, डिजिटल म्यूजियम, लैंड-स्केप फूड प्लाजा आदि का निर्माण कराया जाएगा|सीएम योगी का मानना है कि सुप्रीम कोर्ट का राम मंदिर पर फैसला आने के बाद विकास और पर्यटन की असीम संभावनाएं बढ़ गई हैं.योगी आदित्यनाथ सरकार अयेाध्या को अंतरराष्ट्रीय स्तर की पर्यटन नगरी के तौर पर विकसित करने की योजना बना रही है. इससे आने वाले समय में पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है. बता दें कि यूपी सरकार ने पहले ही ऐलान किया है कि वह धार्मिक नगरी अयोध्या में भगवान राम की विशालकाय मूर्ति स्थापित करेगी|
अपर मुख्य सचिव (सूचना) अवनीश अवस्थी के मुताबिक भगवान राम की मूर्ति 151 मीटर ऊंची होगी. मूर्ति के ऊपर 20 मीटर उंचा छत्र एवं नीचे कुल 50 मीटर का आधार होगा. इस प्रकार मूर्ति की कुल ऊंचाई 221 मीटर संभावित है|