विशेष संवाददाता
नई दिल्ली । पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम से तिहाड़ जेल में पूछताछ करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को इजाजत मिली है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने INX मीडिया केस में एजेंसी को 22 से 23 नवंबर तक पूछताछ की इजाजत दी. इससे पहले चिदंबरम से पूछताछ के लिए ईडी ने दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया था. इससे पहले चिदंबरम की जमानत अर्जी पर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. चिदंबरम की अर्जी पर कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जवाब मांगा. ईडी अब सोमवार को जवाब देगी और 26 नवंबर को मामले की अगली सुनवाई होगी।