विशेष संवाददाता
मुंबई | महाराष्ट्र में बड़े सियासी उलटफेर के बाद एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने खुलासा करते हुए कहा कि पार्टी और परिवार टूट गए। सुप्रिया सुले ने अपने वॉट्सऐप नंबर पर स्टेटस लगाया है जिसमें उन्होंने लिखा कि पार्टी ऐंड फैमिली स्पिल्ट्स यानी पार्टी और परिवार टूट गए। इससे पहले उन्होंने लिखा था कि पार्टी और परिवार का बंटवारा। इस बीच घटनाक्रम पर मीडिया से बात करते हुए सुप्रिया सुले की आंखों में आंसू थे। उन्होंने कहा, ‘मैं जल्द ही सबकुछ बताऊंगी।’
सुप्रिया सुले ने एक और वॉट्सऐप स्टेटस लगाया जिसमें उन्होंने लिखा, ‘जीवन में क्यों किसी पर भरोसा करें, मैंने खुद को इतना ठगा हुआ पहले कभी महसूस नहीं किया। जिसे इतना प्यार किया, बचाव किया, बदले में देखो क्या मिला।’ दूसरी ओर, शरद पवार ने शाम साढ़े चार बजे विधायकों की बैठक बुलाई है। एनसीपी ने कहा कि विधायकों के समर्थन वाली चिट्ठी का गलत इस्तेमाल किया गया। एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि पार्टी के विधायकों को गलत जानकारी दी गई। उन्होंने कहा, ‘हमने विधायकों की उपस्थिति के लिए उनके हस्ताक्षर लिए थे, शपथ के आधार पर इसका दुरुपयोग किया गया।’