रेलवे द्वारा तमिलनाडु के साइक्लोन प्रभावित जिलों के लिए राहत सामग्री पहुँचाने हेतु निःशुल्क परिवहन सेवा
मुंबई। रेलवे ने तमिलनाडु के साइक्लोन तूफान से प्रभावित जिलों को कोचिंग ट्रेनों और मालगाड़ियों द्वारा राहत सामग्री राज्य और राज्य से बाहर मुफ्त परिवहन की अनुमति दी है। इस आदेश के बाद अब देश भर के सभी सरकारी संगठन तमिलनाडु के प्रभावित जिलों में राहत सामग्री को मुफ्त में बुक करा सकते हैं। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा उचित समझे जाने पर अन्य संगठन भी इस प्रावधान का लाभ उठा सकते है। हालांकि, आदेश के तहत माल भेजने व पाने की जिम्मेवारी जिला मजिस्ट्रेटध्डिप्टी कमिश्नर को बताया गया है। यह सुविधा 10 दिसंबर 2018 तक या आगे के ऑर्डर तक जो भी पहले हो, उससे प्रभावी रहेगी। इस संबंध में किसी भी प्रश्न और सहायता के लिए नोडल प्राधिकरण एवं संपर्क व्यक्ति और मोबाइल नंबर के साथ विभाग के द्वारा जारी किया गया है।
मध्य रेल (मुख्यालय) उप मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक (एफ.एस.) रॉबिन कालिया (8828110 9 63)
मध्य रेल मंडल (डिवीजन)
मुंबई – वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नरेंद्र पानवार (882811 9950)
भुसावल – वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील मिश्रा (721 9 611 9 50)
पुणे – वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कृष्णाथ पाटिल (721 9 613950)
नागपुर – वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के.के. मिश्रा (721 9 612 9 50)
सोलापुर – वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आर.के. शर्मा (721 9 614 9 50)