विशेष प्रतिनिधि
मुंबई | महाराष्ट्र में करीब 80 घंटे तक अपने चाचा शरद पवार के साथ बगावत करने के बाद ‘घर वापसी’ करने वाले अजित पवार दोबारा राज्य के डेप्युटी सीएम बन सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी से नाता तोड़कर अजित पवार की एनसीपी में वापसी के बाद अब डेप्युटी सीएम बनाए जाने को लेकर शिवसेना और कांग्रेस भी तैयार हैं। उन्होंने बताया कि अजित पवार को लेकर अंतिम फैसला एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार को करना है।
राज्य में कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के विधायक दल के नेता चुने गए शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे गुरुवार शाम को एक भव्य समारोह में शपथ ग्रहण करने जा रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि अजित पवार को डेप्युटी सीएम बनाने के लिए जयंत पाटिल उनके लिए रास्ता छोड़ सकते हैं। बताया जा रहा है कि अजित पवार को दोबारा एनसीपी विधायक दल का नेता भी चुना जा सकता है। इस बीच मुंबई में एनसीपी विधायकों की बैठक के बाद अजित पवार ने कहा कि मुख्यमंत्री का शपथग्रहण कल होगा। मैंने अपने विधायकों को उस कार्यक्रम के बारे में सूचित किया है और उन्हें बताया कि हम सभी को वहां रहना है।
सूत्रों ने बताया कि शरद पवार अब घर वापसी करने के कारण अजित पवार को डेप्युटी सीएम का पुरस्कार दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही इसकी घोषणा की जा सकती है। इस पूरे मामले में शिवसेना और कांग्रेस का कहना है कि अजित पवार विवाद एनसीपी का आंतरिक मामला है। बता दें कि नई सरकार में दो डेप्युटी सीएम बनाए जा सकते हैं। इस रेस में कांग्रेस के कोटे से बालासाहेब थोराट और एनसीपी के कोटे से जयंत पाटिल का नाम सबसे आगे चल रहा है लेकिन अजित पवार की घर वापसी के बाद अब समीकरण बदलते नजर आ रहे हैं।