विशेष संवाददाता
नई दिल्ली | संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में साध्वी प्रज्ञा के बयान को लेकर कांग्रेस सदस्यों ने हंगामा किया। इसका जवाब देते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि गोडसे को देशभक्त मानने वाली सोच निंदनीय है। वहीं स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा में कहा कि प्रज्ञा ठाकुर के बयान को रिकॉर्ड से हटा दिया गया है।विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर राज्यसभा में आज बयान देंगे। वह हाल ही में हुई उच्च स्तरीय यात्राओं पर केंद्रित विदेश नीति को बढ़ावा देने के सरकार के प्रयासों को लेकर बयान देंगे। वहीं कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा में भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहने के संदर्भ में लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है। साध्वी प्रज्ञा ने बुधवार को नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहा था जिसे लेकर आज संसद में विपक्ष हंगामा कर सकती है।