विशेष प्रतिनिधि
कोलकाता | पश्चिम बंगाल की सियासत में तीन विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद एक बार फिर गर्माहट आ गई है. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ता एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं|तीन सीटों पर हुए उपचुनाव में जीत के बाद उत्साहित टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उत्तर 24 परगना जिले में जश्न मनाया. बीजेपी का आरोप है कि जश्न के बाद टीएमसी कार्यकर्ताओं ने पानपुर, नैहाटी, मद्राल और बैरकपुर में चार बीजेपी कार्यालयों पर कब्जा करने की कोशिश की.
भाजपा के आरोपों के अनुसार टीएमसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा के कार्यालयों पर पार्टी का नाम पेंट कर पोत दिया और बीजेपी का झंडा उतारकर अपनी पार्टी का झंडा लगा दिया. हालांकि दोनों ही दलों के समर्थकों के बीच झड़प की खबर नहीं है|
लोकसभा चुनाव के समय से ही प्रदेश की सत्ताधारी टीएमसी और केंद्र में सत्तासीन बीजेपी के कार्यकर्ताओं में झड़प की कई घटनाएं हो चुकी हैं. बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह पर भी हमले हुए, इन हमलों के लिए भी टीएमसी कार्यकर्ताओं पर आरोप लगा. हिंसक झड़पों में अब तक दोनों दलों के दर्जनों समर्थकों की जान जा चुकी है|