विशेष संवाददाता
नई दिल्ली। राजधानी के रोहिणी सेक्टर-13 इलाके में कार में एक महिला और एक पुरुष का शव मिलने की घटना सामने आई है। दोनों को गोली लगी है। मामले की जांच में जुटी पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों ही पहलू पर जांच कर रही है। अभी मौत का कारण साफ नहीं हो पाया है। बहरहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच आरंभ कर दी है। मौके पर क्राइम टीम व फॉरेंसिंक टीम को साक्ष्य एकत्र करने के लिए बुलाया गया है।कार में मिलने वाले पुरूष के शव की पहचान ओमप्रकाश कुकरेजा के रूप में हुई है। ओमप्रकाश पेशे से डॉक्टर है। जबकि महिला की पहचान सुदीप्ता मुखर्जी के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि सुदीप्ता मुखर्जी, निर्वाण नर्सिंग होम की एमडी हैं और ओमप्रकाश कुकरेजा उसी नर्सिंग होम में डॉक्टर हैं।
बताया जा रहा है कि दोनों के बीच करीबी रिश्ते थे। इस आधार पर यह आशंका भी जताई जा रही है कि इन्होंने खुदकुशी की होगी। दरअसल मौके से बरामद हथियार ओमप्रकाश की लाइसेंसी बताई जा रही है। हालांकि इलाके के डीसीपी एस.डी. मिश्रा का कहना है अभी तक इस मौत के कारणों को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। अभी मामले की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही घटना के कारणों का खुलासा किया जाएगा।