विशेष प्रतिनिधि
नई दिल्ली । देश में महिलाओं के खिलाफ अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक के साथ वहशियत और उन्नाव गैंगरेप पीड़िता के साथ दरिंदगी की घटना से लोग उबर भी नहीं पाए थे कि दिल्ली में एक महिला पर केमिकल फेंकने का मामला सामने आया है। घटना नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की बताई जा रही है।
महिला पर कौन सा कमिकल फेंका गया, यह अभी पता नहीं चल पाया है। वारदात को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अजमेरी गेट के पास अंजाम दिया गया। घायल महिला को दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले का आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया है, फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।