विशेष प्रतिनिधि
नई दिल्ली । कपिल शर्मा 10 दिसंबर को पिता बन गए हैं। उनके घर में बेबी गर्ल आई है। पिता बनने के बाद अब कपिल शर्मा काम पर भी वापस आ गए हैं। कपिल ने अपने टीवी शो द कपिल शर्मा शो की शूटिंग शुरू कर दी है और बुधवार को उन्होंने दीपिका पादुकोण संग शूट किया। अब खुलासा हुआ है कि कपिल ने दीपिका को अपनी बेटी का फोटो भी दिखाया है। दीपिका पादुकोण अपनी आने वाली छपाका का प्रमोशन करने कपिल शर्मा के सेट पर पहुंची थीं। फोटोग्राफर विरल भियानी ने कपिल संग दीपिका की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। इसके कैप्शन में उन्होंने दीपिका को टैग करते हुए पूछा कि क्या कपिल ने आपको बेबी की फोटो दिखाई तो इस पर दीपिका ने रिप्लाई किया। दीपिका ने लिखा, हां उन्होंने दिखाया। बेबी बहुत खूबसूरत है।
पिता बनने के बाद कपिल शर्मा बेहद खुश हैं। कपिल ने कहा- ‘मैं बहुत खुश हूं। दो दिनों से सोया नहीं हूं। मुझे बहुत बुरी सर्दी और खांसी हो गई है, इसलिए मुझे नहीं पता कि मैं बेबी को गोद में ले सकता हूं या नहीं। वहीं काम पर लौटने पर द कपिल शर्मा शो की टीम ने कपिल शर्मा के स्वागत में छोटी सी पार्टी दी। इसमें कपिल और उनकी टीम ने एक प्यारा सा केक काटा। कपिल शर्मा ने इस पार्टी की तस्वीरें भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। वहीं दीपिका की बात करें तो वह छपाक के प्रमोशन में व्यस्त हैं। फिल्म का ट्रेलर आ चुका है और इसे काफी पसंद भी किया जा रहा है। खासकर दीपिका पादुकोण के रोल की काफी तारीफ की जा रही है।