विशेष प्रतिनिधि
नई दिल्ली। देश की अग्रणी दूध उत्पादक कंपनी मदर डेयरी और अमूल ने शनिवार को करोड़ों उपभोक्ताओं को जोरदार झटका दिया। समाचार एजेंसी के मुताबिक, मदर डेयरी ने तीन और अमूल ने दो रुपये प्रति लीटर दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। नई दरें आज रात 12 बजे के बाद से लागू हो जाएगी। यानी रविवार सुबह दूध खरीदने के लिए एक्ट्रा पैसे चुकाने पड़ेंगे। दूध के दाम बढ़ाए जाने की वजह लागत मूल्य बढ़ना बताया गया है। जानकारी के अनुसार, मदर डेयरी के टोकन और पॉली मिल्क के दामों में दो से तीन रूपये की बढ़ोतरी हुई है। जबकि फुल क्रीम दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर इजाफा हुआ है। अब यह 55 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। वहीं आधा लीटर दूध अब 27 की बजाय 28 रुपये में मिलेगा।
टोंड मिल्क के दाम में भी तीन रुपये इजाफा हुआ है। नई दरें लागू होने के बाद अब यह 45 रुपये प्रति लीटर मिलेगा जबकि डबल टोंड मिल्क 36 की बजाय अब 39 रुपये में मिलेगा। गाय के दूध के दाम भी तीन रुपये प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं। अब यह रविवार से 47 रुपये प्रति लीटर की दर से मिलेगा।इससे पहले मई महीने में भी मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी की थी। जबकि सितंबर महीने में गाय के दूध के दाम भी दो रुपये प्रति लीटर बढ़े थे। बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में 30 लाख प्रति लीटर मदर डेयरी का दूध खपत होता है। प्याज समेत सब्जियों के बढ़ते दाम के बीच दूध के दाम बढ़ने से लोगों को अपनी जेबें और हल्की करनी पड़ेंगी। ऐसे में लोगों के घर का बजट भी बिगड़ सकता है। मदर डेयर के सभी ब्रांडों के दूध के दाम बढ़ने के बाद माना जा रहा है कि जल्द ही अन्य दुग्ध उत्पादक कंपनियां भी दाम बढ़ा सकती हैं। इससे पहले भी जब मदर डेयरी के दाम बढ़ें हैं उसके कुछ दी दिनों के अंतराल में अन्य कंपनियों ने भी दाम बढ़ाए थे।