विशेष संवाददाता
नई दिल्ली । पूर्वोत्तर और पश्चिम बंगाल से शुरु हुआ नागरिकता कानून के विरोध का मामला अब दिल्ली पहुंच चुका है। जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों के विरोध प्रदर्शन के के बाद पुलिस ने विश्वविद्यालय परिसर में घुस कर छात्रों और कर्मचारियों की पिटाई की। इसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। रविवार शाम हुई इस घटना के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, कैब और एनआरसी भारत में लोगों के धुव्रीकरण के लिए फासीवादियों के नए हथियार हैं। इनसे बचाव का सर्वश्रेष्ठ तरीका शांतिपूर्ण सत्याग्रह है।