विशेष प्रतिनिधि
नई दिल्ली। जामिया मिल्लिया इस्लामिया हिंसा को लेकर विपक्ष ने आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात कर शिकायत दर्ज कराई। विपक्ष की अगुवाई कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया ने की। विपक्ष ने राष्ट्रपति से छात्रों पर पुलिस कार्रवाई की जांच की मांग की। मुलाकात के बाद सोनिया ने कहा, हमने राष्ट्रपति से अनुरोध किया कि वह मौजूदा हालात को देखते हुए दखल दें। हमने दिल्ली में देखा कि पुलिस ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर कार्रवाई की।
विपक्ष के नेताओं ने सोमवार को कहा था कि वे जामिया हिंसा, नागरिकता कानून के मुद्दे पर राष्ट्रपति के समक्ष शिकायत दर्ज कराएंगे। बता दें कि जामिया विवाद पर दिल्ली में सियासत गर्म है। छात्रों पर पुलिस की कार्रवाई को लेकर माहौल गर्म है। मामला कोर्ट तक पहुंच गया है। वहीं, विपक्ष इसे लेकर सरकार पर हमलावर है। वहीं, देश के तमाम हिस्सों में नागरिकता कानून पर संग्राम मचा हुआ है। असम, बंगाल, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। आज इसे लेकर दिल्ली के सीलमपुर में बवाल मचा। यहां प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया और कई बसों-गाड़ियों को फूंक दिया।