विशेष प्रतिनिधि
नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में छात्र सड़कों पर उतर गए हैं, विपक्षी पार्टियां भी इस कानून का विरोध कर रही हैं, जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा के बाद मंगलवार को दिल्ली के सीलमपुर और जाफराबा में प्रदर्शन उग्र हो गया, यहां प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी की है।
दिल्ली में हुए इस प्रदर्शन के बाद सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया है कि मेरी सभी दिल्लीवासियो से अपील है कि शांति बनाए रखें। एक सभ्य समाज में किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जा सकती। हिंसा से कुछ हासिल नहीं होगा, अपनी बात शांति से कहनी है।
इन प्रदर्शनकारियों की मांग है कि नए नागरिकता कानून को वापस लिया जाए, प्रदर्शन के दौरान कई गाड़ियों के शीशे तोड़े गए, पथराव में कुछ पुलिसवाले और प्रदर्शनकारी भी घायल हुए हैं, उग्र भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस आंसू गैस के गोले दागे, प्रदर्शन के कारण सीलमपुर से जाफराबाद सड़क को बंद कर दिया गया था, हालांकि अब हालात काबू में है, पुलिस ने कहा कि उपद्रवियों को मौके से हटा लिया गया है, दिल्ली मेट्रो का सीलमपुर स्टेशन भी खोल दिया गया है।