विशेष संवाददाता
नोएडा । नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ दिल्ली में हो रहे प्रदर्शन के चलते कालिंदी कुंज मार्ग पर दिल्ली पुलिस ने नोएडा टैफिक पुलिस को डायवर्जन गुरुवार को भी जारी रखने को कहा है। बुधवार को भी यह मार्ग बंद रहा था, जिससे दिन में तो आवागमन सामान्य रहा, लेकिन शाम होते ही डीएनडी पर लंबा जाम लग गया। देर रात तक वाहन रेंगते नजर आए। रविवार शाम से ही कालिंदी कुंज मार्ग पर डायवर्जन जारी है।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने गुरुवार सुबह जानकारी दी है कि जामिया, जसोला विहार शाहीन बाग और मुनरीका स्टेशन पर एंट्री-एग्जिट बंद कर दिया गया है।इसके अलावा लाल किला, जामा मस्जिद, चांदनी चौक और विश्व विद्यालय पर भी ट्रेन नहीं रुकेगी। दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि नोएडा से आने वाले डीएनडी या अक्षरधाम वाले रास्ते से आएं। वहीं मथुरा रोड से नोएडा जाने वाले आश्रम चौक, डीएनडी या लिंक रोड लें। ओखला अंडर पास जो कालिंदी कुंज जा रहा है वह भी बंद है। गुरुग्राम से दिल्ली आने वाले मार्ग में लोकल पुलिस बैरिकेड लगा कर चेकिंग कर रही है। जिसके कारण यातायात बाधित रहेगा। पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग इस्तेमाल करने की सलाह दी है।
ट्रैफिक पुलिस ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के रास्ते कालिंदी कुंज (13-A) से होकर दिल्ली को जाने वाले वाहनों को डीएनडी टोल के रास्ते डायवर्ट किया है। ओखला मेट्रो स्टेशन से पहले मेन रोड को बंद कर वाहनों को लेफ्ट टर्न के रास्ते दलित प्रेरणा स्थल के सामने से डीएनडी से होकर निकाला जा रहा है। इससे शाम को पीक आवर्स में लंबा जाम लग रहा है।
इस पर एसपी ट्रैफिक अनिल कुमार झा ने कहा कि दिल्ली पुलिस की तरफ से गुरुवार तक डायवर्जन जारी रखने के लिए लेटर जारी किया गया है। जामिया नगर में स्थिति सामान्य होने के बाद ही कालिंदी कुंज मार्ग को खोला जाएगा। जाम से निजात दिलाने के लिए सभी मुख्य जगहों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है।