विशेष प्रतिनिधि
नई दिल्ली। नागरिकता कानून के विरोध में जुमे की नमाज के बाद जामा मस्जिद पर प्रदर्शन शुरू हो गया। यहां पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी है और कई टुकड़ियां तैनात हैं। पिछले शुक्रवार को यहां का प्रदर्शन हिंसक हो गया था जिसके बाद 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया था और पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ी थी। आज भी दिल्ली के संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने फ्लैगमार्च किया और ड्रोन के जरिए भी निगरानी की जा रही है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि सुरक्ष व्यवस्था के लिए सीलमपुर, वेलकम, जामा मस्जिद, मुस्तफाबाद समेत कई संवेदनशील इलाकों में पुलिस तैनात है और लागातार शांति की अपील की जा रही है। दिल्ली के आस पास के इलाकों में शुक्रवार को इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। भीम आर्मी के नेता चंद्रशेखर की रिहाई के लिए दिल्ली के जोरबाग में प्रदर्शन किया जा रहा है। पिछले शुक्रवार को जामा मस्जिद पर प्रदर्शन के दौरान वह संविधान की कॉपी लेकर वहां पहुंचे थे। बाद में उनके समर्थकों ने पुलिस से उन्हें बचा लिया। शाम को प्रदर्शन हिंसक होने के बाद कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था। देर रात चंद्रशेखर को भी गिरफ्तार किया गया। उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। जोरबाग में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने लोककल्याण मार्ग की ओर बढ़ने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया है।